फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपने एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस जो की जयपुर में हुआ था वहां पर अपनी Volkswagen ID.4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लेकर लॉन्च टाइमलाइन को सबके सामने कंफर्म किया है यह गाड़ी भारत में हुंडई आयोनिक 5 तथा किया ev6 के साथ खड़ा मुकाबला करेगी और आज हमें यहां पर इसकी कीमत फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
Volkswagen ID.4 लॉन्च और कीमत
Volkswagen ID.4 कार लॉन्च को कंपनी में 2024 के अंत तक कंफर्म किया है हालांकि यह गाड़ी पूरी तरह से बाहर से इंपोर्ट होगी इसलिए इसकी कीमत 60 लाख तक जा सकती है।
Volkswagen ID.4 Specification
Specification | Value |
---|---|
Motor | Permanently excited synchronous motor on the rear axle |
Maximum Power | 250 kW (340 PS) |
Maximum Torque | 679 Nm |
Top Speed | 180 km/h |
Acceleration (0-100 km/h) | 5.4 seconds |
Battery Energy (Net) | 77 kWh |
Max. Range (WLTP) | Up to 420 km |
Combined Consumption (WLTP) | 183 Wh/km |
Length | 4,582 mm |
Width | 1,852 mm |
Height | 1,632 mm |
Wheelbase | 2,769 mm |
Drag Coefficient (cd) | 0.28 |
Luggage Compartment Capacity | 543–1,575 liters |
Read More: Volkswagen Taigun GT line और GT Plus sport हुई लॉन्च, नया डिज़ाइन, booking शुरू
Volkswagen ID.4 एक्सटीरियर
फॉक्सवैगन id.4 एक ऑल इलेक्ट्रिक प्रीमियम गाड़ी होने वाली है जो की सिल्क डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ इसी वर्ष भारत में लांच होगी फ्रंट की बात करें तो इसमें कोई भी रेडिएटर ग्रिल मौजूद नहीं है सिर्फ इसका लोगो दिया गया है जो की एलइडी हैडलाइट से गिरा हुआ है और यह एलईडी हेडलाइट गाड़ी के एयरोडायनेमिक जाकर को हाईलाइट करती है।
Id.4 की डिजाइन में काफी ज्यादा क्लीन लाइन और शार्प एजेस का उपयोग किया गया है साथ ही इस गाड़ी की डाइमेंशन की बात करें तो यह फॉक्सवैगन से थोड़ी छोटी और नीचे है कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी में को ड्रग कॉएफिशिएंट 0.28 है जो की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी में रेंज बढ़ाने के लिए आदर्श नंबर है पीछे की बात करें तो इसमें आपको कनेक्ट लाइट बार तथा एक बड़ा डंपर डिजाइन दिया गया है जो कि इसके suv जैसे लोगों को दर्शाता है।
Volkswagen ID.4 इंटीरियर तथा टेक
Id.4 फॉक्सवैगन कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है और इसके केबिन में आपको एक फ्यूचरिस्टिक वाइब देखने को मिलेगी इस गाड़ी के अधिकतर फंक्शन टच या वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकते हैं इसमें आपको एक 5.3 इंच डिजिटल डिस्पले मिलती है जिसे फॉक्सवैगन ने आईडी डॉट कॉकपिट का नाम दिया है साथ ही इसकी स्टेरिंग एक थ्री स्पोक व्हील के साथ आती है जिस पर आपको जरूरी जानकारी जैसे रेंज बैटरी स्टेटस इत्यादि का पता चलता रहता है।
फीटर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले के साथ ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट, AR हेड अप डिस्प्ले, कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी तथा सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग तथा फुल शूट ऑफ़ एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम ADAS साथ ही एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जिसके माध्यम से अगर एक कोई तीव्र एक्सीडेंट होता है तो गाड़ी की बैटरी अपने आप डिसएबल हो जाएगी जो की से ब्लास्ट होने से बचाएगा।
Volkswagen ID.4 रेंज और परफार्मेंस
हालांकि वर्तमान में फॉक्सवैगन कंपनी ने भारत में लांच होने वाली Volkswagen ID.4 के बैट्री पैक और पावर ट्रेन को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं करी है मगर यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय यूके मार्केट में चार वेरिएंट में मौजूद है जिनमे दो बैट्री पैक 52 किलोवाट तथा 77 किलोवाट विकल्प मौजूद है।
तथा यह गाड़ी सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव तथा ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव के साथ काम से कम 360 किलोमीटर तथा अधिकतम 541 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है चार्जिंग की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में एक 135 किलो वाट का फास्ट चार्जर इसे 10 से 80% चार्ज सिर्फ 28 मिनट में करता है वही एक 11 किलोवाट का होम चार्जिंग सिस्टम इस 0 से 100% चार्ज करने में पूरे 8 घंटे लगते है।
पावर कंफीग्रेशन की बात करूं तो इसके बेस रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 170 ps की मैक्स पावर तथा इसके GTX टॉप वैरियंट में 340 ps की मैक्स पावर उत्पन्न होती है।