फॉक्सवैगन कंपनी ने भारत में अपने टाइगुन GT लाइन और GT प्लस सपोर्ट वेरिएंट को सबके सामने उजागर कर दिया है और उनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है लाइन वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन तथा GT प्ल्स सपोर्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इस गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी हो गया है।
एक्सटीरियर अपडेट
फॉक्सवैगन टाइगुन GT के इस नए वेरिएंट में कुछ अलग डिजाइन एलिमेंट्स जैसे स्मॉक्ड आउट हेडलाइट, 17 इंच के ब्लैक्ड आउट एलॉय व्हील, रेड कैलीपर के साथ तथा आगे और पीछे अंडर बॉडी डिफ्यूजर को डार्क फिनिश देकर इसका लुक और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है।
दोनों ही वेरिएंट को 7 कलर विकल्प कर्कमा येलो, कैंडी व्हाइट, ब्लू मैटेलिक, चेरी रेड, लावा ब्लू, कार्बन स्टील ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अलावा आपको दोनों ही वेरिएंट में अलग-अलग नाम से बेजिंग तथा ब्लैक कलर की प्रूफ रेल दी गई है।
इंटिरियर अपडेट
केबिन के अंदर फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन तथा टाइगर जीटी प्लस स्पॉट दोनों ही वेरिएंट में एक ऑल ब्लैक इंटीरियर theme रेड एंबिएंट लाइटिंग के साथ दी गई है इसमें आपको प्लस सपोर्ट वेरिएंट में इसके अतिरिक्त डैशबोर्ड पर जगह-जगह रेड एक्सेंट हाईलाइट देखने को मिलेगा और इसकी स्टीयरिंग व्हील तथा मैटेलिक पैदल पर भी रेड कलर इंसर्ट किया गया है।
फीचर्स के मामले में इसमें कोई भी नए फीचर ऐड नहीं हुए हैं इन दोनों ही वेरिएंट में पहले वाले फीचर जैसे 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, 8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटर और पावर्ड फ्रंट सीट, सिंगल पेन सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, 6 एयरबैग तथा ग्लोबल NCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलते हैं।
परफार्मेंस
अब बात करते हैं इस नई फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन के इंजन स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको जीटी लाइन में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जाता है वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट स्पोर्ट प्लस में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तथा 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन 85 किलोवाट तथा 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है वही दूसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन 110 किलो वाट की मैक्स पावर तथा 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।
Variant | GT Line Sport | GT Plus Sport |
Engine | 1-litre turbo-petrol | 1.5-litre turbo-petrol |
Displacement(cc) | 999cc | 1498cc |
Power | 85KW | 110kw |
Torque | 178 NM | 250 Nm |
Transmission | 6-speed MT / 6-speed AT | 6-speed MT / 7-speed DSG |
GT line and sport+ प्राइस और राइवल्स
जीटी लाइन और प्लस सपोर्ट जीटी लाइन की ऑफिशियल कीमत कंपनी अप्रैल 2024 में सबके सामने उजागर करेगी मगर वर्तमान फॉक्सवैगन के पूरे भारत में कीमत ₹11.7 से ₹20 लाख ex शोरूम है इस फॉक्सवैगन का यह नया जीटी प्लस स्पॉट परफॉर्मेंस वेरिएंट सीधा ही हुंडई क्रेटा N लाइन से मुकाबला करेगा जो की हाल ही में लांच हुई है।