vw polo india comeback confirmed: फॉक्सवैगन पोलो जल्द नए अवतार में लेगी एंट्री कम्पनी के डायरेक्टर ने की पुष्टि

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
VW Polo interior and exterior
---Advertisement---

Polo की भारत में वापसी

फॉक्सवैगन पोलो को कंपनी ने 2020 में भारत के में लॉन्च किया था और पोलो फॉक्सवैगन की भारत में टॉप सेलिंग गाड़ी थी जो कि अपनी एपिक परफॉर्मेंस, सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और शानदार हैंडलिंग के लिए बहुत मशहूर थी मगर इस 2022 में कुछ जरूरी कारण जैसे कम बिक्री और बेहतरीन कंपटीशन के कारण बंद करना पड़ा।

 मगर हाल ही में फॉक्सवैगन एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस 2024 में कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने polo को वापस भारत में किसी दूसरे अवतार में लॉन्च करने की पुष्टि करी है और उन्होंने कहा है कि अब फॉक्सवैगन प्रीमियम सेगमेंट में अपनी अधिक गाड़ियों को लांच करेगा और फॉक्सवैगन इंडिया ग्रुप ग्लोबल ग्रुप के साथ सिनर्जी में होने के कारण उन्हें फॉक्सवैगन 2.0 रणनीति का पालन करते हुए अपनी पोजिशनिंग को बरकरार रखना पड़ेगा और वह पोलो के कुछ उत्साह वाले ग्राहकों को एक नई उम्मीद देते हुए polo को नए अवतार में भारत में लॉन्च करेंगे, आप उनका इंटरव्यू भी नीचे देख सकते हैं।

जैसा की डायरेक्टर ने कहा है कि वह अब एक प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करेंगे इसलिए बोल नए अवतार में लगभग ₹8 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च हो सकती है।

पोलो स्पेसिफिकेसन

Specification Volkswagen Polo GTI
Engine Type 1.8L TSI, 4 Cylinder In-line
Displacement (CC) 1,798 CC
Max Power 189 bhp @ 5400-6200 rpm
Max Torque 250 Nm @ 1250-5300 rpm
Transmission Automatic (7 Gears)
Fuel Type Petrol
Mileage (ARAI) 16.34 kmpl
Dimensions (LxWxH) 3976 mm x 1682 mm x 1452 mm
Wheelbase 2468 mm
Ground Clearance 163 mm
Kerb Weight 1273 kg
Seating Capacity 5
Bootspace 280 litres
VW polo GTI specs

VW Polo interior और exterior

VW पोलो 6th जेनरेशन जोकि वर्तमान में बहुत से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर मौजूद है मैं आपको बाहरी तौर पर एक शार्प डिजाइन एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट के साथ मिलती है यह एक सुपर मिनी कार है जो की 4 मीटर लंबी है।

इसके केबिन की बात करूं तो आपके अंदर एक 9.2 इंच इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन मिलती है जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आती है यह एक फाइव सीटर गाड़ी है जो की लेदर सीट और बेहतरीन हैंडलिंग के लिए जानी जाती है इसमें आपको ड्यूल टीपू वाला एग्जास्ट और 17 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं।

VW Polo interior and exterior
VW Polo interior and exterior

VW Polo फीचर्स

फॉक्सवैगन पोलो मैं आपको कुछ एडवांस फीचर जैसे एंबिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्ज, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, की लेस एंट्री, मल्टीपल एयरबैग, बेस्ट इन सेगमेंट सेफ्टी, पार्किंग सेंसर तथा पुश बटन स्टार्ट इत्यादि मिलते हैं।

Read More:Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई 2024 निसान किक्स SUV

VW Polo पावरट्रेन 

भारत में फॉक्सवैगन पोलो GTI प्री फेसलिफ्ट मॉडल लांच होने की आशंका है जो की 2.0 लीटर इंजन के साथ आती है और 207Ps की पावर तथा 320 न्यूटन मीटर कठोर उत्पन्न करती है और इसका इंजन 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव से जुड़ा हुआ है।

VW के फ्यूचर Plan 

फॉक्सवैगन की भविष्य की रणनीति की बात करूं तो फॉक्सवैगन और स्कोडा दोनों ही इंडिया 2.5 स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं इसके तहत वह कुशक, टाइगुन,सलाइवा l, वर्चूज का फेसलिफ्ट वजन भी जल्द 2025 में लॉन्च करेंगे और हो सकेगा।

जहां तक 360 डिग्री कैमरा और एड्रेस जैसे एडवांस फीचर भी कुछ मॉडल में दिए जाएंगे साथ ही कंपनी जल्द ही इस साल के अंत तक अपनी एक ऑल इलेक्ट्रिक id.4 इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लॉन्च करने जा रही है।

Leave a Comment